बुढ्डा एक लड़की से टकराया
बुढ्डा- सॉरी..
लड़की- स्टुपिड
तभी एक लड़का उस से टकराया..
लड़का- सॉरी
लड़की- इट्स ओ के..
बुढ्डा- मेरी सॉरी की स्पैलिंग गलत थी क्या..
अध्यापक (चिंटू से)- इतनी पिटाई के बाद भी तुम हंस रहे हो।
चिंटू- गांधी जी ने कहा है, मुसीबत का समय हंसकर गुजारना चाहिए।
संता जी का दरवाजा जोर से बजा, वो गुस्से से दरवाजे पर गये और बोले- कौन गधे का बच्चा है?
बाहर से आवाज आयी- पापा मैं हूं।
पत्नी (पति से)- सुनो जी आपको मुझमें सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है मेरी ब्यूटी या मेरी अक्लमंदी।
पति (पत्नी से)- मुझे तो ये तुम्हारे मजाक करने की आदत सबसे अच्छी लगती है।
डॉक्टर के क्लीनिक के आगे लम्बी लाइन लगी थी, 1 आदमी बार-बार लाइन में घुसता था, लोग उसे पीछे कर देते थे..
आदमी बोला- लगे रहो सालो, मैं भी क्लीनिक नही खोलूंगा।
बुढ्डा- सॉरी..
लड़की- स्टुपिड
तभी एक लड़का उस से टकराया..
लड़का- सॉरी
लड़की- इट्स ओ के..
बुढ्डा- मेरी सॉरी की स्पैलिंग गलत थी क्या..
अध्यापक (चिंटू से)- इतनी पिटाई के बाद भी तुम हंस रहे हो।
चिंटू- गांधी जी ने कहा है, मुसीबत का समय हंसकर गुजारना चाहिए।
संता जी का दरवाजा जोर से बजा, वो गुस्से से दरवाजे पर गये और बोले- कौन गधे का बच्चा है?
बाहर से आवाज आयी- पापा मैं हूं।
पत्नी (पति से)- सुनो जी आपको मुझमें सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है मेरी ब्यूटी या मेरी अक्लमंदी।
पति (पत्नी से)- मुझे तो ये तुम्हारे मजाक करने की आदत सबसे अच्छी लगती है।
डॉक्टर के क्लीनिक के आगे लम्बी लाइन लगी थी, 1 आदमी बार-बार लाइन में घुसता था, लोग उसे पीछे कर देते थे..
आदमी बोला- लगे रहो सालो, मैं भी क्लीनिक नही खोलूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें