बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

लतीफ़े

संता- यार प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छी जगह क्या होगी?
बंता- मंदिर
संता- क्यों?
बंता- क्योंकि वहां लड़की चप्पल उतार के जाती है।


रामू (डॉक्टर से)- डाक्टर साहब, ये फूलों की माला किस लिए है?
डॉक्टर (रामू से)- यह मेरा पहला ऑपरेशन है सफल हुआ तो मेरे लिए नहीं तो, तुम्हारे लिए।


चमनलाल- मेरी पत्नी कल मर गयी, मैंने बहुत कोशिश की की मेरी आंख में आंसू आ जाये पर नही आये मुझे क्या करना चाहिए?
मणिराम- कोई बात नही बस कल्पना कर लेते की वो वापस आ गयी है।


आज मैंने एक जान बचायी, पूछो कैसे?
एक भिखारी से मैंने पूछा 1000 का नोट दूं तो क्या करेगा?
वो बोला खुशी से मर जाऊंगा!
तो मैंने उसे पैसे नही दिये...!


वो कौन सी बात है जो हजारों साल पहले भी विद्यार्थी कहते थे, आज भी कहते हैं और कयामत तक कहेंगे?
बस कल से पढ़ाई शुरु..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें