बुधवार, 13 जुलाई 2011

इन को आपस में शादी नही करनी चाहिए?

शादी एक पवित्र बंधन है। इसमें बंधने से पहले देख लें कि आप जिसके साथ बंधने जा रहे हैं इसकी राशि क्या है? क्योंकि यह बंधन पूरे जीवन के लिए ही नही बल्कि सात जन्मों के लिए होता है। अगर आपकी और आपके जीवनसाथी की राशि दोषपूर्ण हुई तो पूरी जिंदगी आपके जीवन में कलह और झगड़े होते रहेंगे।
ज्योतिष के अनुसार पति और पत्नी के बीच षडाष्टक दोष और द्विद्र्वादश योग नही होना चाहिए। अगर इन दोनों में से एक भी दोष होता है तो पति-पत्नी जीवन भर लड़ते रहते हैं।

कैसे बनते हैं ये दोष-


लड़के की राशि लड़की की राशि

मेष- वृष और कन्या
वृष- मिथुन और तुला
मिथुन- कर्क और वृश्चिक
कर्क- सिंह और धनु
सिंह- कन्या और मकर
कन्या- तुला और कुंभ
तुला- वृश्चिक और मीन
वृश्चिक- धनु और मेष
धनु- मकर और वृष
मकर- कुंभ और मिथुन
कुंभ- मीन और कर्क
मीन- मेष और सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें