मंगलवार, 19 जुलाई 2011

मोटापे से परेशान हैं तो यह उपाय करें

वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में मोटापा एक गंभीर बीमारी के रूप में उभरकर सामने आया है। इसका सबसे बड़ा कारण अनियमित दिनचर्या व असंयमित खान-पान है। मोटापा वाकई में एक रोग हैं। अगर आप भी मोटापे के कारण परेशान हैं तो यह उपाय करें।
उपाय
अपने हाथ के चार अंगुल नाप का काला धागा लेकर अनामिका अंगुली में लपेट लें और एक शुद्ध रांगे की अंगूठी लेकर उसके ऊपर पहन लें। अंगूठी इस प्रकार पहनें की धागा किसी को दिखाई न दें। इस उपाय से मोटापा धीरे-धीरे अपने आप कम हो जाएगा और आप पहले की तरह स्लिम हो जाएंगे। यह टोटका रविवार के दिन करें।

1 टिप्पणी: