भाई-बहन का रिश्ता बचपन से जुड़ा होता है। दोनों खेलते-कूदते बड़े होते है और उनका रिश्ता भी उतना ही स्नेहभरा और विश्वास से भरा होता है। आपके लिए पेश है रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई-बहन से जुड़े महत्वपूर्ण विचार :-
बहन के लिए,
बहन एक ऐसी मित्र है जिससे आप बच नहीं सकते। आप जो करते हैं वो सब बहनों को पता रहता है।
- एमी ली
बहन बचपन की यादों की साझेदार होती है।
- पाम ब्राउन
ऊंघती हुई आलसी और नाजुक बहन तब शेरनी बन जाती है जब उसका भाई मुश्किल में हो।
-क्लेरा ऑर्टेगा
बहन बचपन का वो प्यारा हिस्सा है जो कभी खो नहीं सकता।
- मेरिऑन सी गैरेटी
आपने बहुत अच्छा विचार रक्षाबंधन पर ब्यक्त किया है वास्तव मे परिवार,गाव,समाज व नाते- रिस्तों से विकसित होता है संस्कार यहीं से भाई-बहन,काका-काकी,मामा-ममी, ऐसे बहुत सारे रिस्तों का विकास हुआ है उसे हमे बचाकर रखना है। धन्यबद
जवाब देंहटाएं