बुधवार, 20 जनवरी 2010

चुटकुले

पाँच जानवर
ओमप्रकाश बंछोर

चिंटू- पाँच जानवरों के नाम बताओ जो पानी में रहते हैं? बिट्‍टू- एक मेंढक। चिंटू- ठीक है और चार। बिट्‍टू- मेंढक के दो भाई, बहन और उसकी माँ।

चीनी

चीनी लड़की को अपने बेटे के साथ देखकर माँ बोली- बेटा ये क्या ले आए हो? चिंटू- माँ आपने खुद ही कहा था कि घर आते हुए चीनी लेते आना।

संख्या

एक दोस्त ने दूसरे से कहा- यार, मैं सोच रहा हूँ ‍कि इस दुनिया में बेवकूफों की संख्या कितनी होगी? दूसरा दोस्त- यार, अपने बारे में ही सोचते रहते हो, कभी दूसरों के बारे में सोचा करो।

महँगाई का जमाना

जज ने चोर से कहा- क्या तुम कुछ दिन पहले सौ रुपए चुराने के आरोप में पकड़े गए थे? चोर- साहब! इस महँगाई के जमाने में सौ रुपए भला कितने दिनों तक चलते हैं।

आज्ञा

चिंटू (गेट पर खड़े व्यक्ति से)- क्या तुम्हें पता नहीं कि आज्ञा के बिना अन्दर आना मना है। व्यक्ति- जनाब! आप समझे नहीं... मैं आज्ञा लेने के लिए ही अन्दर आया हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें