एक ओर जहाँ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार अपनी पूरी मुस्तैदी दिखा रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार का पर्यटन प्रेम सिर्फ एक दिखावा भर है, जो बातों तक ही सीमित है। अगर हम ग्वालियर शहर की बात करें तो यहाँ का पर्यटन वैसे भी न के बराबर है।
ऐसे में सुविधाओं को अभाव और पर्यटन स्थल पर किए जाने वाले अतिक्रमण के कारण भी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। ऐसा ही कुछ हो रहा है हजीरा स्थित मोहम्मद गौस के मकबरे के साथ। जो इस कदर अतिक्रमण की चपेट में है कि वहाँ आने वाले पर्यटकों को इस विशाल मकबरे को ढूँढना पड़ता है।
पर्यटकों की संख्या
अतिक्रमण के चलते जो पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। इस मामले में जवाबदेह विभाग भी कुछ खास नहीं कर पा रहा है। लिहाजा ये पर्यटन स्थल अतिक्रमण की चपेट में है और इनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। हालाँकि इस बारे में संबंधित विभाग का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की मदद न मिलने के कारण इस अतिक्रमण को हटाना संभव नहीं हो पा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें