शनिवार, 20 नवंबर 2010

अनोखी खबर

करोड़ों के भालू
कहते हैं कि अगर ग़लत कामों से लक्ष्मी आती है, तो वह जाती भी बेकार के कामों में ही है। ताÊा मामला अमेरिका के हेÊा फंड मैनजर पॉल ग्रीनवुड का है, जिसने निवेशकों के फंड से 40 अरब रुपयों के बराबर राशि का गबन कर दिया था। लेकिन उसे गिऱफ्तार कर उसकी सारी संपत्तियां Êाब्त कर ली गईं। दिलचस्प बात यह है कि उसकी संपत्ति में टैडी बियर्स का एक बड़ा कलेक्शन भी था।
उसका यह संग्रह (585 खिलौना भालू), क्रिस्टीÊा की साढ़े नौ घंटे तक चली मैराथन नीलामी में 75 करोड़ रुपए से Êयादा क़ीमत में बिका। इसका स्टार रहा 1920 में निर्मित हर्लेक्वीन बियर, जो 33 लाख रुपए में बिका। 1953 निर्मित ब्लैक टैडी की क़ीमत लगाई गई 21 लाख रुपए!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें