लतीफ़े
मरीज- डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी है।
डॉक्टर- आपको यह बीमारी कब से है?
मरीज- कौन सी बीमारी..
एक बार एक चोर ने अपनी मंगेतर को सोने का सेट दिया।
मंगेतर ने खुश होकर पूछा इस सेट की कीमत क्या है?
चोर ने जवाब दिया..
तीन साल कैद...!!!
पति (पत्नी से)- डार्लिग! यह सच है न कि एक बार देखा हुआ चेहरा तुम कभी नही भूलती ?
पत्नी (पति से)- हां, मगर क्यों?
पति- वो दरअसल तुम्हारे ड्रेसिंग टेबल का महंगा आईना अभी-अभी टूट गया है और नए आईने का जुगाड़ होने तक तुम्हे अपनी याददाश्त से काम चलाना पडे़गा।
संता (बंता से)- मैं नालायक को भी लायक बना सकता हूं!
बंता (संता से)- वो कैसे?
संता- नालायक से ना हटाके!
राहुल क्लास में बैठकर अखरोट खा रहा था। टीचर गुस्सा होते हुए बोलीं- अभी मैथ बनाने का समय है तो तुम अखरोट खा रहे हो?
राहुल- मैथ बनाना है इसीलिए तो अखरोट खा रहा हूं मैम।
टीचर- मतलब?
राहुल- आप कहती हैं थोड़ा दिमाग लगाकर मैथ बनाओ, अंग्रेजी वाली मैम कहती हैं तेरे पास दिमाग है ही नहीं और विज्ञान वाली मैम कहती हैं कि अखरोट खाने से दिमाग बढ़ता है। इसलिए मैं मैथ बनाने के पहले अखरोट खा रहा हूं।
मरीज- डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी है।
डॉक्टर- आपको यह बीमारी कब से है?
मरीज- कौन सी बीमारी..
एक बार एक चोर ने अपनी मंगेतर को सोने का सेट दिया।
मंगेतर ने खुश होकर पूछा इस सेट की कीमत क्या है?
चोर ने जवाब दिया..
तीन साल कैद...!!!
पति (पत्नी से)- डार्लिग! यह सच है न कि एक बार देखा हुआ चेहरा तुम कभी नही भूलती ?
पत्नी (पति से)- हां, मगर क्यों?
पति- वो दरअसल तुम्हारे ड्रेसिंग टेबल का महंगा आईना अभी-अभी टूट गया है और नए आईने का जुगाड़ होने तक तुम्हे अपनी याददाश्त से काम चलाना पडे़गा।
संता (बंता से)- मैं नालायक को भी लायक बना सकता हूं!
बंता (संता से)- वो कैसे?
संता- नालायक से ना हटाके!
राहुल क्लास में बैठकर अखरोट खा रहा था। टीचर गुस्सा होते हुए बोलीं- अभी मैथ बनाने का समय है तो तुम अखरोट खा रहे हो?
राहुल- मैथ बनाना है इसीलिए तो अखरोट खा रहा हूं मैम।
टीचर- मतलब?
राहुल- आप कहती हैं थोड़ा दिमाग लगाकर मैथ बनाओ, अंग्रेजी वाली मैम कहती हैं तेरे पास दिमाग है ही नहीं और विज्ञान वाली मैम कहती हैं कि अखरोट खाने से दिमाग बढ़ता है। इसलिए मैं मैथ बनाने के पहले अखरोट खा रहा हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें