30 जुलाई को होगा शिव, सूर्य और शनि का मिलन
30 जुलाई को शिवजी की भक्ति के सावन माह की अमावस्या है। इस वर्र्ष यह दिन एक अनूठा त्रियोग लेकर आया है। इस दिन शिव, सूर्य और शनि का मिलन होने जा रहा है।
कई वर्षों के बाद इस प्रकार का अनूठा त्रियोग 30 जुलाई को बन रहा है। इस वर्ष श्रावण में शनि अमावस्या आ रही है। इस संबंध में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज ने बताया कि शिवजी शनि देव के गुरु माने गए हैं और सूर्य शनि के पिता। सावन के माह में शनि अमावस्या आने का यही अर्थ है कि शिव, शनि का मिलन इस दिन होगा। इसके साथ ही इस दिन सूर्य और शनि का त्रिएकादश संबंध बन रहा है। अत: इस दिन शनि का अपने पिता और गुरु से मिलन के योग बन रहे हैं।
दाती महाराज के अनुसार 30 जुलाई 2011 प्रात:काल 2:07 मिनट पर भारत का वृषभ लग्न में शनि अमावस्या का प्रारंभ हो रही है। इस दिन शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से त्रस्त व्यक्तियों को शिवजी की आराधना से फल की प्राप्ति होगी। इसके साथ धन, परिवार या अन्य क्षेत्रों से जुड़ी सभी समस्याओं का निराकरण अमावस्या पर विशेष पूजन-अर्चन से किया जा सकता है। www.bhaskar.com
30 जुलाई को शिवजी की भक्ति के सावन माह की अमावस्या है। इस वर्र्ष यह दिन एक अनूठा त्रियोग लेकर आया है। इस दिन शिव, सूर्य और शनि का मिलन होने जा रहा है।
कई वर्षों के बाद इस प्रकार का अनूठा त्रियोग 30 जुलाई को बन रहा है। इस वर्ष श्रावण में शनि अमावस्या आ रही है। इस संबंध में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज ने बताया कि शिवजी शनि देव के गुरु माने गए हैं और सूर्य शनि के पिता। सावन के माह में शनि अमावस्या आने का यही अर्थ है कि शिव, शनि का मिलन इस दिन होगा। इसके साथ ही इस दिन सूर्य और शनि का त्रिएकादश संबंध बन रहा है। अत: इस दिन शनि का अपने पिता और गुरु से मिलन के योग बन रहे हैं।
दाती महाराज के अनुसार 30 जुलाई 2011 प्रात:काल 2:07 मिनट पर भारत का वृषभ लग्न में शनि अमावस्या का प्रारंभ हो रही है। इस दिन शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से त्रस्त व्यक्तियों को शिवजी की आराधना से फल की प्राप्ति होगी। इसके साथ धन, परिवार या अन्य क्षेत्रों से जुड़ी सभी समस्याओं का निराकरण अमावस्या पर विशेष पूजन-अर्चन से किया जा सकता है। www.bhaskar.com
हार्दिक शुभकामनाओं सहित
जवाब देंहटाएं