एक नए शोध के मुताबिक, महिलाएं ऐसे मर्दों की ओर नहीं देखतीं जो तन्हा या रहस्यमयी बनकर गुपचुप बैठे रहते हैं। महिलाएं ऐसे मर्दों को महत्व देती हैं, जिनका स्वभाव तो शांत हो, लेकिन वे छोटे और कम शब्दों में विनम्रता के साथ अपनी बातें कह देते हों।कनाडा की युनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की मॉली बबेल ने बताया कि जो पुरुष छोटे-छोटे शब्दों का प्रयोग करते हैं और कम बोलते हैं, वे ज्यादा आकर्षक पुरुषों के रूप में देखे जाते हैं, क्योंकि वे अधिक मर्दाना लगते हैं और अगर आपकी आवाज धीमी या मृदुल है तो मानो आप चारों खाने चित कर देने वाले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें