मंगलवार, 27 जुलाई 2010

फूल-वृक्ष और समय की पाबंदी

- कमल का फूल सूर्योदय के साथ खिलता है और शाम होते-होते मुरझा-सा जाता है मानो वह पुनः बंद हो गया हो।
- सूरजमुखी के फूल का मुँह प्रातःकाल सूर्य की ओर होता है, दोपहर में ऊपर (सूर्य की ओर) तथा शाम को पश्चिम की ओर होता है। यह अपने आप में आश्चर्य की बात है।

- अफ्रीका के 'आइवरी कोस्ट' के जंगलों में एक ऐसा वृक्ष होता है जिसके पत्ते दिन में फैलते हैं और रात को सिकुड़ जाते हैं। रात को बंद पत्तों वाला यह वृक्ष एक फुटबॉल की तरह दिखाई देता है।
- अमेरिका में एक ऐसा वृक्ष भी पाया जाता है, जो हिलने पर मनुष्य के हँसने के समान आवाज करता है।
- भारत में छुई-मुई का पौधा भी एक आश्चर्यजनक पादक है। रात में इसे छूते ही इसकी पत्तियाँ सिमट जाती हैं। हाथ दूर करते ही इसकी पत्तियाँ पुनः खुल जाती हैं। ये पत्तियाँ इमली की पत्तियों जैसी होती हैं।
- एक ही समय में अलग-अलग जाति व प्रकार के 14 फूल देने वाला वृक्ष भी कितना आश्चर्यजनक लगता होगा। इन फूलों के रंग, आकार और प्रकार भी भिन्न-भिन्न होते हैं।

1 टिप्पणी:

  1. कित्ती सुन्दर बात...बढ़िया लगी.
    _________________________
    'पाखी की दुनिया ' में बारिश और रेनकोट...Rain-Rain go away..

    जवाब देंहटाएं