रविवार, 24 अक्टूबर 2010

मनोरंजन

लतीफे
पहला, ‘एक जमाना था जब मैं सिर्फ दस रुपए में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के लायक सामान ले आता था। लेकिन अब कितनी महंगाई हो गई है।’ दूसरा, ‘ये बात नहीं है, दरअसल अब सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं।’
************
एक दर्जी अपनी दुकान बंद कर के भाग गया। उसके सभी ग्राहक दुकान के बाहर खड़े एक दूसरे से बातें कर रहे थे। कोई कहता कि वो उसकी पेंट का कपड़ा ले गया तो कोई कहता कि शर्ट का कपड़ा। एक आदमी कुछ दूर खड़ा रो रहा था। जब उससे रोने का कारण पूछा गया तो वो बोला, ‘वो मेरा नाप ले गया।’
*******************
एक आदमी रेस्तरां में बैठा था। उसने देखा कि कुछ दूर खड़ा वेटर बार-बार खुजली कर रहा है। उसने वेटर को बुलाया और पूछा, ‘खुजली है क्या?’ वेटर, ‘साहब, मेन्यु में लिखी होगी तो जरूर मिलेगी।’
*******************
एक चूहे ने हाथी से कहा, ‘यार अपनी शर्ट दो दिनों के लिए देना।’ हाथी हंसकर बोला, ‘हा.हा.हा. पहनेगा क्या ?’ चूहा, ‘नहीं, घर में शादी है, तंबू लगवाना है।’
*******************
एक आदमी अपनी पत्नी के साथ रात का खाना खाकर टहलने निकलता है। पान की दुकान के पास जाकर एक मीठा पान पत्नी के लिए खरीदता है, यह देखकर पत्नी कहती है, ‘एक पान अपने लिए भी खरीद लो?’ उस आदमी ने जवाब दिया, ‘तुम ही खाओ, मैं पान के बिना भी चुप रह सकता हूं।’
8**************************

दो मेढ़क साथ-साथ बैठे थे। पहला बोला, ‘टरर्र..’ दूसरा, ‘टरर्र..’ पहला, ‘टरर्र..’ दूसरा, ‘टरर्र..’ पहला, ‘टरररर्र..’ दूसरा, ‘यार टॉपिक चेंज न कर।’
******************
टीचर ने बच्चों की कॉपी पर नोट लिखकर भेजा - कृपया बच्चों को नहला कर भेजा करें। बच्चों की माँ ने नोट जवाब में लिखा - कृपया बच्चों को पढ़ाया करें, सूंघा न करें।
***********************
नया कर्मचारी, ‘तुम इस दफ्तर में कब से काम कर रहे हो?’ पुराना कर्मचारी, ‘जब से बॉस ने मुङो निकालने की धमकी दी है।’
अन्य फोटो गुरुवार, 21 अक्टूबर 2010 को मुंबई में ब्रेस्ट कैंसर के प्रमोशन का हिस्सा बनने पहुचे बॉलीवुड अभिनेता राहुल खन्ना और अभिनेत्री लीसा रे।
टीचर, ‘तुमने पाठ याद किया ?’ स्टूडेंट, ‘मैडम मैं कल पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई। बाद में मैं इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि लाइट फिर न चली जाए।’
************************
वकील, ‘तलाक करवाने के पांच हजार रुपए लगेंगे।’ मुवक्किल, ‘कैसी बात कर रहे हैं वकील साहब, पंडित जी ने शादी तो 51 रुपए में करवा दी थी!’ वकील, ‘सस्ते काम का नतीजा देख लिया न?’
**********************
पति, ‘कल तुम्हारे मायके जाने के बाद चोर घर में घुस आए थे और उन्होंने मुझे खूब मारा।’ पत्नी, ‘तो तुमने शोर क्यों नहीं मचाया ?’ पति, ‘मैं कोई डरपोक हूं जो शोर मचाऊंगा!’
*******************
एक आदमी मंडी में सब्जी लेने गया। सब्जीवाला सब्जियों पर पानी छिड़क रहा था। काफी देर तक वो पानी ही छिड़कता रहा। जब वह रुका तो खरीदारी करने आया आदमी बोला, ‘अगर इन्हें होश आ गया हो तो एक किलो आलू दे दो।’
******************
एक आदमी ने अपना मोबाइल फोन समंदर में फेंक दिया और बोला, ‘आ..आ.. ऊपर आ।’ दूसरा, ‘फोन अपने आप कैसे ऊपर आएगा?’ पहला, ‘डॉल्फिन जो है।’
********************
लड़का, ‘चल शादी कर के भाग जाते हैं या भाग कर शादी कर लेते हैं?’ लड़की, ‘फटे हुए चप्पल से मार खाएगा या चप्पल फटने तक मार खाएगा?’
**********************
पति, ‘तुम्हारी गर्दन पर यह कितनी अजीब सी चीज है जिसे देखकर डर लगता है।’ पत्नी, ‘वो क्या ?’ पति, ‘तुम्हारा मुंह।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें