सजना के लिए संवरना, लेकिन थोड़ा
श्रीमती सुशीला परगनिहा
लंदन। अगर आप अपने चेहरे पर बहुत ज्यादा मेकअप पोतती हैं, तो ऐसा करना छोड़ दीजिए। हो सकता है कि आपके पति भी उन पुरूषों में हों, जिन्हें मेकअप करने वाली महिलाएं पसंद नहीं। ऐसा हम नहीं कह रहे। बल्कि ये बात एक नए शोध में सामने आई है। ब्रिटेन के एक त्वचा क्लीनिक सेंट आइव्स ने 2000 वयस्कों से बातचीत के बाद ये निष्कर्ष निकाले हैं।
शोध के मुताबिक, दुनिया में प्रत्येक पांच में से एक पुरुष का मानना है कि महिलाएं अगर हल्का मेकअप करें, तो अच्छा लगता है। जबकि प्रत्येक दस में से एक का कहना है कि उन्हें महिलाओं की प्रकृति प्रदत्त खूबसूरती ही भाती है।
शोध में यह भी कहा गया है कि पुरुषों को नकली पलकें, गहरी लिपस्टिक, आई लाइनर, लिप लाइनर और गहरी की गई भौंहें भी पसंद नहीं है। वहीं 12 प्रतिशत महिलाओं ने यह बात स्वीकार की कि वह प्रतिदिन गहरा मेकअप करती हैं। त्वचा विशेषज्ञों की भी राय हैं कि 'कई लड़के मेकअप को उनकी प्रेयसी और उनके बीच बाधा मानते हैं। वे अपनी गर्लफ्रेंड को एकदम सादगी में देखना पसंद करते हैं।' जबकि महिलाओं का मानना है कि वे अपनी त्वचा की कमियों को छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती है न कि पुरुषों को आकर्षित करने के लिए।
शोध के अनुसार दस में से चार महिलाएं घर से बाहर निकलने से पहले मेकअप जरूर करती हैं। हालांकि बीस में से एक ने स्वीकार किया कि ज्यादा मेकअप करने के लिए उन्हें कई बार अपने वरिष्ठ अधिकारी से भी चेतावनी मिल चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें