फिर मिलेंगे शाहिद-करीना!
इसे इत्तिफाक ही कहा जाएगा कि शाहिद कपूर और करीना कपूर हर बार मिलते-मिलते रह जाते हैं। बात हो रही है दोनों के सिल्वर स्क्रीन पर मिलने की। दरअसल, शाहिद-करीना की लंबे अर्से से अटकी फिल्म मिलेंगे मिलेंगे के निर्माता बोनी कपूर ने करीना और शाहिद की रजामंदी के बाद फिल्म की रिलीज से पहले एक म्यूजिक वीडियो शूट करने की योजना बनाई। शाहिद ने इस म्यूजिक वीडियो के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली, पर करीना अपना वादा पूरा नहीं कर पाई। वे फिल्म गोलमाल 3 की शूटिंग में इतनी व्यस्त हैं कि मिलेंगे मिलेंगे के वीडियो की शूटिंग के लिए उन्हें वक्त नहीं मिला। उधर, बोनी भी जून महीने के आखिरी सप्ताह में अपनी फिल्म रिलीज करने पर अडे हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह रोमांटिक जोडी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाएगी।
अक्षय को शिकवा नहीं
देसी गर्ल प्रियंका चोपडा ने खतरों के खिलाडी-सीजन 3 की मेजबानी छीनकर अक्षय कुमार को करारा झटका दिया। लेकिन अक्षय प्रियंका से बिल्कुल नाराज नहीं है। उन्हें कोई शिकवा नहीं है कि वे इस बार खतरों के खिलाडी से जुड नहीं पाए। वह कहते हैं ,लगातार दो सीजन होस्ट करने के बाद मुझे भी ब्रेक चाहिए था। यही वजह है कि मैं यह शो नहीं कर रहा हूं। अक्षय को इस बात से भी कोई शिकायत नहीं है कि प्रियंका को शो होस्ट करने के लिए उनसे अधिक प्राइस दिए जा रहे हैं। वे कहते हैं,अगर यह सच है तो मैं सचमुच प्रियंका के लिए खुश हूं। इसे कहते हैं सच्चा खिलाडी, जो खेल में होने वाली हर हार-जीत को हजम कर जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें