रविवार, 18 जुलाई 2010

रुपए की पहचान

रुपए का प्रतीक चिह्न
प्रश्न- दद्दू, भारतीय रुपए का नया प्रतीक चिह्न आपको कैसा लगा?
उत्तर- बहुत ही अच्छा! इसे यदि घड़ी के काँटे की दिशा में घुमाएँ तो यह अंग्रेजी के वर्णाक्षर ए एच (आह) की तरह दिखता है। अब बताइए रुपए को देखकर किसके मुँह से आह नहीं निकलती।


यदि इसे घडी़ के काँटे की उलट दिशा में घुमाएँ तो यह अंग्रेजी के एच. आय. वी. जैसा लगता है। ठीक ही तो है यदि पैसे को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो वह एच. आय. वी. से कम खतरनाक नहीं है।

यदि इसे सीधा देखा जाए तो इसमें हिन्दी का अंक 2 शामिल दिखाई देता है। चूँकि अंक 2 कटा हुआ है इसलिए इसका अर्थ है कि यह दो नंबर के रुपए का समर्थन नहीं करता है।

साथ ही बराबर का निशान यह बताता है कि पैसा कमाने के बाद ध्यान रखा जाए कि वह बराबर न हो जाएँ। ‍

चिह्न ठीक उल्टा किए जाने पर तीर के निशान के माफिक दिखता है। यह इस बात का परिचायक है कि रुपए को अन्य सभी मुद्राओं से आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता।

2 टिप्‍पणियां: