रविवार, 6 फ़रवरी 2011

आज है देव पूजा का ऐसा अद्भुत योग

हिन्दू माह के माघ माह में कल सोमवार (7 फरवरी) को देव पूजा का अद्भुत और कलहनाशक योग बना है। इस दिन विनायक चतुर्थी, माघ माह की गुप्त नवरात्रि और सोमवार के पुण्य योग पर श्री गणेश के साथ शक्ति पूजा और शिव उपासना बल, बुद्धि और सभी सांसारिक सुखों की चाहत को पूरा करने के लिए बहुत शुभ होगी।
माघ माह के शुक्ल पक्ष को विनायक चतुर्थी पर श्री गणेश उपासना का विशेष दिन है। इस दिन श्री गणेश की पूजा बुद्धि के साथ सिद्धि और संतान प्राप्ति के लिए अहम मानी जाती है।
सोमवार के दिन बने इस दुर्लभ योग पर श्री गणेश, शक्ति और शिव पूजा की सरल विधि यहां बताई जा रही है -
- सुबह स्नान कर साफ वस्त्र पहनकर घर या देवालय में शिव परिवार की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
- शंकर, पार्वती, श्री गणेश को पंचामृत यानि दही, दूध, शहद, घी, शक्कर से स्नान कराएं। अंत में शुद्ध जल से स्नान कराएं।
- पंचामृत स्नान के बाद कम से कम पंचोपचार पूजा यानि गंध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य पूजा जरुर करें।
- पूजा में जहां तक संभव हो हर देवता की पूजा के लिए विशेष सामग्री जरुर चढ़ाएं। जैसे श्री गणेश के लिए दूर्वा, शंकर के लिए बिल्वपत्र, माता के लिए लाल चुनरी और लाल पुष्प आदि।
- पुत्र कामना, बुद्धि प्राप्ति और विघ्र नाश की इच्छा से श्री गणेश को 11 या 21 लड्डुओं का भोग लगाएं।
- हर कामना पूर्ति करने के लिए शिव पूजा में नारियल चढ़ाएं और हर तरह से शक्ति संपन्नता के लिए देवी को हलवे का भोग लगाएं।
- आरती कर शिव परिवार का स्मरण का सुख-सौभाग्य की कामना करें।
- आरती के बाद जानकारी होने पर श्री गणेश, देवी, शिव के अलग-अलग स्त्रोत का पाठ भी करें या पूजा के दौरान इन सामान्य देव मंत्रों का उच्चारण कर लेंवे -
- श्री गणेशाय नम: या ऊँ गं गणपतये नम:
- ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै या श्री देव्यै नम:
- ऊँ नम: शिवाय
- पूरे दिन बिना नमक और तेल का आहार ले। ब्रह्मयर्च का पालन करें। फलाहार लेना ही श्रेष्ठ होता है।
इस तरह सोमवार को विनायक और शिव-शक्ति की उपासना से संयम, सुख, शांति, शक्ति, स्वास्थ्य, धन , दाम्पत्य सुख, संतान सुख प्राप्त किया जा सकता है।
(www.bhaskar.com)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें