मंगलवार, 23 सितंबर 2014

अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान

1.1995-96 में विकास दर कितने प्रतिशत रही है?
9%
8%
6.5%
7.1%
2.आठवीं योजना के अंतिम तीन वर्षों में औसत विकास दर कितनी प्रतिशत रही है?
7%
6%
5%
9%
3.शिवरामन समिति की रिपोर्ट निम्न में से किस कृषि लागत से सम्बन्धित रही है?
सिंचाई
उन्नत बीज
कृषि मशीनरी
उर्वरक
4.भारत में उर्वरकों का प्रति हेक्टेयर उपभोग बहुत कम होने का क्या कारण है?
कृषकों की निर्धनता
अपर्याप्त एवं अनियिमित जलापूर्ति
कृषकों की अज्ञानता
उपर्युक्त सभी
5.भारत में उर्वरकों की कुल खपत का कितना भाग रबी फ़सलों पर प्रयुक्त होता है?
2/3
3/4
1/2
4/5
6.भारत के विदेशी ऋण में निम्नलिखित में से कौन सा घटक सबसे बड़ा है?
वाणिज्यिक उधार
प्रवासी भारतीयों की जमाएँ
बहुपक्षीय ऋण
द्विपक्षीय ऋण
7.सांख्यिकीय आशंकाओं के उत्पन्न होने के कारण हैं?
सांख्यिकी की प्रकृति
सांख्यिकी का सीमित विषय क्षेत्र
सांख्यिकी के अपर्याप्त उपकरण
सांख्यिकी का दुरुपयोग
8.पूँजी बजट के अंतर्गत निम्न में से किसे शामिल नहीं किया जाता है?
सरकार द्वारा लिये गये बाज़ार ऋण
विदेशी सरकारों एवं संस्थाओं से लिया गया ऋण
राज्य सरकारों को दिये गये ऋण की वापसी
उपर्युक्त में से कोई नहीं
9.बजट प्रावधानों के अंतर्गत अनुदान माँग से तात्पर्य है-
सरकार द्वारा राज्यों को दिये गये अनुदान की राशि
सरकार से राज्यों द्वारा माँगी गयी अनुदान राशि
विभिन्न मंत्रालयों द्वारा केन्द्र सरकार से माँगी गई अनुदान राशि
उपर्युक्त सभी
10.व्यय कर लगाया जाता है-
व्यक्तिगत उपभोग व्यय पर
होटल में ठहरने, भोजन व शराब आदि मदों पर किये गये खर्च पर
विलासिता की वस्तुओं की ख़रीद पर
स्थायी परिसम्पत्तियों की ख़रीद पर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें