बुधवार, 8 सितंबर 2010

ऐसे प्यार और एतबार बढ़ाती है ईद


ईस्लाम धर्म में पवित्र माह रमजान के आखरी दिन ईद-उल-फितर (१० सितंबर) का त्यौहार मनाया जाता है। यह दिन खुशियाँ बांटने और दुआओं के लेन-देन का होता है। इसलिए यहां बताते हैं कि किस तरह ईद के मुबारक दिन को खुद के साथ दूसरों के लिए खुशनुमा बनाएं ताकि यह पल जीवन में यादगार बन सके -
- इस दिन की सुबह सबसे पहले नहाएं।
- ईस्लाम धर्म की रस्मों के अनुसार ईदगाह जाने से पहले खजूर खाएं।
- नए कपड़े पहनें, सुगंधित इत्र लगाएं। आमतौर पर पुरुष सफेद कपड़े पहनते हैं।
- नमाज से पहले गरीब और कमजोरों को अपनी हैसियत के मुताबिक अनाज और धन जकात के रुप में दें।
- ईदगाह में और वहां से आने के बाद एक दूसरे के घरों पर जाकर और पड़ौसियों को ईद मुबारक कहें।
- इस दिन बच्चों को उपहार और मिठाइयां भी दें।
- इस दिन स्वयं या सामूहिक भोज समारोह आयोजित कर सकते हैं। जिससे आपसी रिश्तों में बीच मेल-मिलाप और सद्भावना का माहौल बने।
- इस दिन खास व्यंजन, पेय पदार्थ बनाएं। खासतौर पर ईद की खास मिठाइयों में दूध में पकाया सेंवइयां बनाकर परिवारजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को खिलाएं। जिससे आपसी प्यार और एतबार मजबूत बना रहे।