बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

घर में भगवान की मूर्तियों से जुड़ी जरूरी सावधानियां...

सुखी और खुशहाल जिंदगी के लिए सभी भगवान, परमात्मा, परमेश्वर, देवी-देवताओं का पूजन करते हैं। भगवान का पूजन मंदिरों में भी किया जाता है और घरों में भी। शास्त्रों के अनुसार घर में भगवान प्रतिमा रखने के संबंध में कई जरूरी सावधानियां बताई गई हैं। इनका पालन करने पर निश्चित ही हमारे सुख, वैभव, यश, धन में वृद्धि होती है।
यदि घर में रखी भगवान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई है तो ऐसी मूर्तियों में सूतक लगता है। अत: यदि परिवार में किसी भी तरह का सूतक लगता है तो इन मूर्तियों की परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं करना चाहिए, किसी ब्राह्मण, बहन या बेटी से ही पूजन कराना चाहिए।
जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नहीं की गई हैं, उन मूर्तियों में सूतक नहीं लगता। प्राण-प्रतिष्ठा नहीं होने की दशा में भगवान की मूर्तियां घर के सदस्य की तरह ही होती हैं।
घर के मंदिर भगवान की जो मूर्ति रखी गई है उनकी फोटो अपने साथ रखना चाहिए। घर से बाहर रहने पर उस फोटो के दर्शन करने चाहिए।
घर में भगवान की खंडित प्रतिमा कतई ना रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें