शुक्रवार, 4 मार्च 2011

30 मिनट की लड़ाई में उसने चीते को ऐसे धोया कि...

खमेरा (बांसवाड़ा).हिलेज चरपोटा पाड़ा जंगल की सीमा पर गुरुवार दोपहर एक युवक की चरवाहे और बकरे को बचाने के चक्कर में पैंथर से भिडंत हो गई। आधे घंटे तक दोनों के बीच संघर्ष चला। मजे की बात यह कि इस जंग से मुंह मोड़ते हुए पैंथर को भागना पड़ा।
जंगल में बकरियां चराते चरवाहे हिलेज निवासी पुनिया पुत्र फुलिया के सामने अचानक पैंथर आ खड़ा हुआ। पैंथर को देख उसने बकरियों को साथ लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पैंथर ने एक बकरे को झपट ही लिया।
पुनिया अपने बकरे को बचाने पैंथर को खदेड़ने लगा, लेकिन पैंथर ने उसे भी घायल कर दिया। इसी दौरान वहां मौजूद अर्जुन लाल निनामा ने चरवाहे को बचाने के लिए पैंथर का सामना किया। वह पैंथर के कान पकड़ कर उसकी पीठ पर बैठ गया और फटाफट हाथ-पैर से उसे मारने लगा। अर्जुन और पैंथर के बीच करीब आधे घंटे चले संघर्ष के बाद आखिरकार पैंथर को कुछ समझ में नहीं आया और उसे दुम दबाकर भागना पड़ा।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व वनकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वनकर्मियों ने रात होने तक पैंथर को घटना स्थल के नजदीक स्थित खाई में ही देखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें