गुरुवार, 7 जुलाई 2011

गेमः आलू रेस

क्या है खेल?
आंखों पर पट्टी बांधकर गिरे हुए आलुओं को उठाकर बाल्टी में डालना है।

आवश्यक सामग्री
दो किलो आलू, उठाने के लिए बड़ा चम्मच, एक खाली बाल्टी और आंखों पर बांधने के लिए रूमाल।

आओ खेलें
इस खेल को जितने ज्यादा खिलाड़ी खेलेंगे, उतना ज्यादा मज़ा आएगा। सबसे पहले जगह निर्धारित कर आलुओं को बिखेर दीजिए। अब खिलाड़ी की आंखों पर पट्टी बांधकर उन आलुओं को चम्मच से उठाकर बाल्टी में डालने को कहिए। ध्यान रहे एक ही हाथ का प्रयोग करना है। एक मिनट में जो खिलाड़ी अधिक आलू बाल्टी में डालेगा, वही होगा विजेता।
नोट- यदि खिलाड़ियों की संख्या अधिक है, तो आप अकेले-अकेले खेलने के बजाय टीम बनाकर भी खेल सकते हैं। टीम में खेलते समय पूरी टीम के खिलाड़ियों के कुल अंक पर विजेता टीम का निर्धारण करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें