मंगलवार, 23 सितंबर 2014

1.ब्याज की 'प्राकृतिक दर' तथा 'बाज़ार दर' के मध्य अंतर किया गया है?
रॉबर्टसन द्वारा
कीन्स द्वारा
फिशर द्वारा
विकसेल द्वारा
2.उद्यमों की चिरकालिक अतिरिक्त उत्पादन क्षमता होती है?
द्वयाधिकार
अल्पाधिकार
शुद्ध प्रतियोगिता
एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
3.निम्नलिखित में से कौन सा फलन कैल्डॉर के संवृद्धि मॉडल का घटक नहीं है?
रोज़गार फलन
तकनीकी प्रगति फलन
बचत फलन
निवेश फलन
4.निम्नलिखित में से कौन सा माँग का 'विवर्तक कारक' नहीं है?
आय
क़ीमत
फ़ैशन
अभिरुचि
5.1972 में गठित डॉ. के.एन. राज समिति को किस बात की जाँच करने का कार्यभार सौंपा गया था?
पूर्व ज़मींदारों की आय पर कर लगाने की सम्भावना का
कृषि आय व सम्पत्ति पर कर लगाने की सम्भावना का
बेनामी सम्पत्ति रखने वाले धनाढ्यों की ग़ैर-क़ानूनी आय का
उपर्युक्त सभी
6.निम्न में से किसके राष्ट्रीय उत्पादन में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का अंशदान शत-प्रतिशत नहीं है?
पेट्रोलियम
लिग्नाइट
तांबा
कोयला
7.वर्ष 2008-09 के मध्य विद्युत निकायों द्वारा किये गये विद्युत उत्पादन में वृद्धि कितने प्रतिशत रही है?
1.7%
2.7%
3.7%
4.7%
8.भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई कौन है?
तेल और प्राकृतिक गैस आयोग
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
भारतीय इस्पात प्राधिकरण
9.भारत का वैश्विक इस्पात उत्पादन में कौन सा स्थान है?
पहला
तीसरा
चौथा
पाँचवा
10.भारत के निर्यातों में निम्न में से किस मद का प्रतिशत भाग सर्वाधिक है?
कृषि और सम्बन्धित वस्तुएँ
खनिज एवं अयस्क
विनिर्मित वस्तुएँ
पेट्रोलियम पदार्थ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें