मंगलवार, 23 सितंबर 2014

अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान

1.वालरा का नियम यह बताता है कि मुद्रा, बॉण्ड तथा वर्तमान उत्पादन के माँग आधिक्य का योग अवश्य होना चाहिए-
शून्य से कम
शून्य के बराबर
एक के बराबर
शून्य से अधिक
2.एक इकाई लोचदार माँग वक्र के लिए, जब क़ीमत में वृद्धि होती है, तो उपभोक्ता द्वारा उस वस्तु पर किया जाने वाला व्यय-
घट जाता है
बढ़ जाता है
अपरिवर्तित रहता है
शून्य हो जाता है
3.कीन्स द्वारा प्रयुक्त शब्द 'वर्षा दिवस' का सम्बन्ध निम्नलिखित में किससे है-
प्रभावपूर्ण माँग
पूर्वोपाय माँग
निवेश गुणक
मुद्रास्फीतिक अंतराल
4.2001 की जनगणना के अनुसार नगरीय मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की संख्या थी-
1 करोड़
2 करोड़
3 करोड़
4 करोड़
5.भारत में CENVAT नामक कर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है-
केन्द्रीय बिक्रीकर
संघ उत्पाद शुल्क
निगम कर
सीमा शुल्क
6.क़ीमत तथा मात्रा दोनों अनिर्धारित होते हैं-
शुद्ध प्रतियोगिता में
पूर्ण प्रतियोगिता में
एकाधिकार में
द्विपक्षीय एकाधिकार में
7.वरीयता वस्तुओं की संकल्पना सर्वप्रथम दी गई-
बुकानन द्वारा
मसग्रेव द्वारा
सैम्युलसन द्वारा
टाइबोट द्वारा
8.बालश्रम (प्रतिबंध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत किस आयु के नीचे के बच्चों को रोज़गार में लगाया जाना निषिद्ध है?
10 वर्ष
12 वर्ष
14 वर्ष
16 वर्ष
9.वाणिज्यिक बैंकों की प्रमुख उधारी दर का निर्धारण किया जाता है-
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा
स्वयं वाणिज्यिक बैंक द्वारा
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
वित्त मंत्रालय द्वारा द्वारा
10.K- कारक विश्लेषण का सम्बन्ध है-
आर्थिक संवृद्धि की दर से
विदेशी व्यापार की प्रवृत्तियों से
मृत्यु के कारणों से
अवस्थापना सुविधाओं से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें