बुधवार, 13 अक्तूबर 2010

अजब गजब

छोटे सवाल, खोटे जवाब!!
लीजिए हम फिर आ गए आपका दिमाग घुमाने के लिए। पिछली बार अगर आपको मज़ा आया था, तो इस बार बहुत मज़ा आएगा।

इन सवालों को अपने बड़े भईया, दीदी, मामा या चाचा आदि से पूछिए, और पाइए भरपूर मज़ा..

वह क्या है जो दिनभर उड़ता रहता है, फिर भी कहीं जाता नहीं हैं।

वह क्या है, जो हमेशा बढ़ती ही है, कभी कम नहीं होती।

एक बिल्ली को बर्फ के ऊपर एक घंटे के लिए रख दिया जाए, तो क्या होगा?

ऐसा कौन-सा इंसान है जो दिन में 20 बार दाढ़ी बनाता है, फिर भी उसकी दाढ़ी नहीं बनती है?

क्या होगा अगर फ्लैमिंगो (एक पक्षी) एक पैर उठाने के बजाय अपने दोनों पैर हवा में उठा दे?

मुर्गी सड़क की दूसरी तरफ क्यों जाती है?

कुछ पक्षी सर्दियों में उत्तर की ओर क्यों उड़ने लगते हैं?

कौन हमेशा अपने जूते पहन कर सोता है?

वह क्या है जिसका आकार हाथी जितना बड़ा है, पर वज़न रत्तीभर का भी नहीं है?

दो सिर, चार आंखें, छह पैर और एक पूंछ, कौन है ये, बूझ भाई बूझ?

वह क्या है, जिससे जितना सुखाएं, वो उतना ही गीला होता जाता है?

किस चीज़ के आविष्कार के कारण हम 10 फीट मोटी दीवार की दूसरी तरफ देख पाते हैं?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें